#22: Chalna Humara Kaam Hai ( Poem)

Chalna Humara Kaam Hai … Enjoy the Journey whatever you choose , It should not happen when you reach summit you don’t Enjoy the same and get dissatisfied . Like a mountaineer he climbed mount Everest and wanted to enjoy summit and take pictures but Sherpa asked him to leave ASAP because of weather . So he could not Enjoy the summit . A very Beautiful Poem by our Eminent Poet Shiv Mangal Singh Suman depicts the theme in Hindi . गति प्रबल पैरों में भरी फिर क्यों रहूँ दर दर खड़ा जब आज मेरे सामने है रास्ता इतना पड़ा जब तक न मंज़िल पा सकूँ , तब तक मुझे न विराम है , चलना हमारा काम है। कुछ कह लिया , कुछ सुन लिया कुछ बोझ अपना बँट गया अच्छा हुआ , तुम मिल गईं कुछ रास्ता ही कट गया क्या राह में परिचय कहूँ , राही हमारा नाम है , चलना हमारा काम है। जीवन अपूर्ण लिए हुए पाता कभी खोता कभी आशा निराशा से घिरा , हँसता कभी रोता कभी गति - मति न हो अवरुद्ध , ...